स्पेशल पॉडकास्ट: Kids of the Bombs- बारूद के खिलौने (BBC Hindi)
आज शनिवार है तारीख 21 दिसंबर
स्वागत है आपका बीबीसी हिंदी के स्पेशल पॉडकास्ट में.
चुनाव आते हैं और जाते हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल के चुनाव कई मासूम ज़िंदगियां ले जाते हैं.
पश्चिम बंगाल में चुनाव की एक बड़ी कीमत वो चुकाते हैं, जो अभी वोट डालने की उम्र से भी सालों दूर हैं.
ये बच्चे कभी देसी बमों से अपने अंग खो देते हैं, कभी देखने की क्षमता खो देते हैं और कभी कभी तो जान ही गंवा बैठते हैं.
बीबीसी इंडिया आई ने उस राजनीतिक हिंसा की संस्कृति की पड़ताल की, जो इस त्रासदी की नींव में नज़र आती है.
इस जांच के दौरान बमों का शिकार हुए कुछ बच्चों से मुलाक़ात हुई. साथ ही ये जानने की भी कोशिश हुई कि ये सिलसिला आख़िर थमता क्यों नहीं है.
इससे पहले कि आप इस डॉक्यूमेंट्री को सुनना शुरु करें आपको बताना ज़रुरी है कि कहानी के इस क्रम में आप कुछ ऐसे विवरण सुनेंगे जो कि आपको परेशान कर सकते हैं .
…………………………………….
सुनिए Kids of the Bombs बारूद के खिलौने
–
बीबीसी आई की डॉक्यूमेंट्री Kids of the Bombs को प्रोड्यूस किया तनुश्री पांडे, रॉनी सेन, नूपूर सोनार ने.
इंडिया सिरीज़ के एडिटर हैं- अंकुर जैन
हिंदी संस्करण के प्रस्तुतकर्ता थे- मोहन लाल शर्मा..
और इसकी ऑडियो मिक्सिंग की है तिलक राज भाटिया ने..
#BBCIndiaEye #bengali #India #westbengal #BBCeyeinvestigations #WorldService #Documentaries
* बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
फ़ेसबुक- https://www.fb.com/BBCnewsHindi
ट्विटर- https://twitter.com/BBCHindi
इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/bbchindi/
व्हाट्सऐप- https://www.whatsapp.com/channel/0029Vaf8zY1ElagsEvZ4Gp1I
बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- https://play.google.com/retailer/apps/main points?identification=united kingdom.co.bbc.hindi
supply